छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुरः देखते ही देखते विवाह भवन बन गया सिटी बस टर्मिनल, सीएमओ को मालूम ही नहीं - chhattisgarh

बुधवार को सिटी बस टर्मिनल बिना प्रशासन की जानकारी के शादी के घर में तब्दील हो गया. इस टर्मिनल में शादी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति किसने दी, यह नगर पालिका के किसी भी अधिकारी को पता नहीं है.

देखते ही देखते विवाह भवन बन गया सिटी बस टर्मिनल,

By

Published : May 16, 2019, 11:58 PM IST

जशपुरःशहर के सिटी बस टर्मिनल का निजी इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. सिटी बस टर्मिनल को विवाह घर में तब्दील कर दिया गया. मामले में संबंधित संचालक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा.

देखते ही देखते विवाह भवन बन गया सिटी बस टर्मिनल, सीएमओ को मालूम ही नहीं

बुधवार को सिटी बस टर्मिनल बिना प्रशासन की जानकारी के शादी के घर में तब्दील हो गया. इस टर्मिनल में शादी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति किसने दी, यह नगर पालिका के किसी भी अधिकारी को पता नहीं है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह से ही यहां शादी की तैयारियां चल रही थी. इसके बावजूद अधिकारी मामले की खबर न होने की बात कह रहे हैं.

भेजा जाएगा नोटिस
नगर पालिका सीएमओ बसंत बुनकर ने बताया की उन्हें सिटी बस टर्मिनल में विवाह समारोह आयोजित किए जाने की जानकारी नहीं है. इस मामले में संबंधित संचालक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा. यह टर्मिनल सीधे नगर पालिका के अधीन नहीं आता है. सरगुजा शहरी यातायात सोसाइटी के माध्यम से इसका संचालन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details