छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जश्न-ए-जशपुर से मतदाता हुए जागरूक, कलेक्टर और एसपी ने साइकिल पर घूमा पूरा शहर

कसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विशाल साइकिल रैली और मानव चक्र का आयोजन किया गया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 2, 2019, 3:32 PM IST

जागरूकता रैला
जशपुर: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत जश्न-ए-जशपुर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और शत प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से विशाल साइकिल रैली और मानव चक्र का आयोजन किया गया है.


नगर में मतदाताओं को जागरूकता का संदेश देने के लिए विशाल साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में शहर के लोग, सामाजिक संगठनों के सदस्य और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए. इस रैली में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने शहर में साइकिल चला कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया.


लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक
यह रैली शहर के ह्रदय स्थल जय स्तम्भ चौक से प्रारम्भ होकर महाराजा चौक, सन्ना रोड , बिरसामुंडा चोक, नगरपालिका परिषद, बस स्टैण्ड, पुरानी टोली से होते हुए रणजीता स्टेडियम पहुंची. कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में हम सबकी भागीदारी जरूरी है. उन्होंने लोगों से मतदान करने और इसके लिए अपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बेहतर सरकार के लिए हमें मतदान करना चाहिए.


पोस्ट मैट्रिक की छात्राओं ने बनाई रंगोली
इस अवसर पर जिला और सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने और स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने का संकल्प दिलाया. जश्न-ए-जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की बालिकाओं ने रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया.


ग्राम तालासिली के ग्रामीणों ने लिया मतदान का संकल्प
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में गांव-गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. मनोरा विकासखंड के ग्राम तालासिली में आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य इस गांव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान की प्रायोगिक जानकारी ग्रामीणों को देने के बाद मतदाता जागरूकता दल के प्रभारी ने ग्रामीणों को बिना किसी डर-भय के मतदान करने का संकल्प दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details