छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर बैठे मतदान, बलरामपुर में 107 साल के मतदाता ने वोट डालने के बाद लोगों से की खास अपील - बलरामपुर में 107 साल के मतदाता ने किया मतदान

Vote from home in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में 85 प्लस बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने गुरुवार को घर बैठे मतदान किया. जशपुर, बालोद और बलरामपुर में मतदान दल ने लोगों के घर पहुंच डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान करवाया. बलरामपुर में 107 साल के बुजुर्ग मतदाता ने मतदान किया. इसके बाद लोगों से वोट की अपील की.

Vote from home in Chhattisgarh
मतदाताओं ने किया घर बैठे मतदान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2023, 11:04 PM IST

बालोद में घर बैठे मतदान

जशपुर/बालोद/ बलरामपुर:चुनाव आयोग ने इस बार दिव्यांग और 80 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं के वोटिंग के लिए खास सुविधा मुहैया की है. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान दल उनके घर आकर उनसे मतदान करवा रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ में लगातार ऐसे लोगों के घरों में पहुंचकर मतदान दल वोटिंग करवा रही है. प्रदेश के जशपुर. बालोद और बलरामपुर में गुरुवार को मतदान दल पहुंची और बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का वोटिंग कराया.

जशपुर में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया वोटिंग: जशपुर विधानसभा में गुरुवार को मतदान दल की टीम लोगों के घरों में पहुंची और डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कराया. इस दौरान बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के चेहरे पर खुशी नजर आई. इस बीच मत की गोपनीयता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया. मतदान प्रक्रिया की बाकायदा वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई. वहीं, जिले के मनोरा तहसील में भी डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कराया गया. इस दौरान मनोरा विकासखण्ड के ग्राम अलोरी के जगनू टोप्पो ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया. दिव्यांग जगनू टोप्पो चलने फिरने में असमर्थ हैं. मतदान के बाद उन्होंने निर्वाचन आयोग का आभार जताया.

बालोद में 14 साल बाद किया मतदान: बालोद में 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के दिन वोटिंग है. हालांकि विशेष दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को होम वोटिंग के तहत मतदान कराया गया है. जो लोग ये सोच रहे थे कि वो इस बार वोट नहीं कर पाएंगे, वैसे लोग मतदान के बाद काफी खुश नजर आए. बालोद में एक दिव्यांग शख्स दुर्घटना के कारण 14 सालों से वोट नहीं दे पा रहा था. उस शख्स ने भी घर बैठे मतदान किया. इसके बाद उसने चुनाव आयोग का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही जिले में बुजुर्ग और अन्य दिव्यांगों ने भी मतदान किया. जिले में 90 साल के बुजुर्ग दम्पती भीखम लाल सोनी और उनकी धर्मपत्नी सरस्वती बाई सोनी ने भी वोट डाला. साथ ही उन्होंने लोगों से वोट की अपील की.

बलरामपुर में वोट फ्रॉम होम, 106 साल के हबीबुद्दीन अंसारी करेंगे घर बैठे मतदान, लोगों से की वोट देने की अपील
बालोद में घर बैठे मतदान, बुजुर्ग और दिव्यांगों ने किया वोटिंग, 14 साल बाद एक शख्स ने डाला वोट
CG Second Phase Election 2023 :दूसरे चरण के रण के लिए मतदान दल की ट्रेनिंग, संगवारी और युवा मतदान दलों ने किया मॉक रन

बलरामपुर 107 साल के बुजुर्ग ने किया घर बैठे मतदान:बलरामपुर जिले में 107 साल के सबसे बुजुर्ग मतदाता हबीबुद्दीन अंसारी ने गुरुवार को घर बैठे मतदान किया.उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की.दरअसल, छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की ओर से 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए इस चुनाव में डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है. रामानुजगंज और सामरी के लिए 15 विशेष मतदान दलों का गठन किया गया. ये दल लोगों के घर पहुंची. जो लोग पोलिंग बूथ पर जाने में असर्मथ हैं, उनको डाकमतपत्र के द्वारा मतदान कराया गया. जिले के कुल 130 मतदाताओं के घर-घर मतदान दल का जाना तय किया गया था. गुरुवार को कुल 79 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाला. रामानुजगंज में 66 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं, सामरी में 64 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details