छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: ज्ञान की 'घुट्टी' देने के बजाए शराब के नशे में धुत रहता है टीचर - school teacher drink liqour during school time

वीडियो में दुलदुला विकासखंड के सिरिमकेला ग्राम पंचायत के प्राथमिक शाला फरसा के प्रधानपाठक राजेश लकड़ा दिखाई पड़ रहे हैं. मास्टर जी स्कूल न जाकर शराब के नशे में धूत होकर पंचायत भवन के सामने बीच सड़क पर शराब पीकर पड़े रहते हैं.

ज्ञान की 'घुट्टी' देने के बजाए शराब के नशे में धुत रहता है टीचर

By

Published : Jul 30, 2019, 10:29 PM IST

जशपुर: सरकार स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर देती है. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी स्कूल के शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप जहां स्कूल टाइम में टीचर शराब के नशे में धुत पड़ा है. इस वीडियो को देखने के बाद कलेक्टर ने शराबी टीचर को निलंबित करने का आदेश दिया है.

ज्ञान की 'घुट्टी' देने के बजाए शराब के नशे में धुत रहता है टीचर

वीडियो में दुलदुला विकासखंड के सिरिमकेला ग्राम पंचायत के प्राथमिक शाला फरसा के प्रधानपाठक राजेश लकड़ा दिखाई पड़ रहे हैं. मास्टर जी स्कूल न जाकर शराब के नशे में धूत होकर पंचायत भवन के सामने बीच सड़क पर शराब पीकर पड़े रहते हैं.

शिक्षक को होश तक नहीं
ये कोई नया मामला नहीं है. पहले भी कई बार राजेश लकड़ा जो कि स्कूल के हेड मास्टर हैं उन्हें शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर लोटते हुए देखा गया है.
शिक्षक राजेश शराब के नशे में इतने धुत थे की उन्हें आसमान से हो रही बारिश का भी पता नहीं चला और वह आराम से सड़क पर सोते रहे. जब ग्रामीणों ने उन्हें उठाया और पूछने लगे तो उनका कहना था चलो स्कूल.

पढ़ें- तीन तलाक बिल पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पीएम को दी बधाई

कलेक्टर ने निलंबिन करने का दिया आदेश
फिलहाल जशपुर की शिक्षा व्यवस्था भगवन भरोसे ही नजर आ रही है. इस महीने में चौथी बार इस तरह के शराबी शिक्षकों का वीडियो सामने आया है. बहरहाल इस मामले में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी बी आर ध्रुव ने शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details