छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ धूमधाम से मनाया करमा त्योहार

भादो महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाने वाला करमा त्योहार जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, ग्रामीणों के साथ जिले के कलेक्टर भी समारोह में शामिल हुए.

करमा त्योहार मनाने पहुँचे कलेक्टर

By

Published : Sep 10, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 9:19 PM IST

जशपुर:आदिवासियों का प्रमुख त्योहार करमा जिले में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भादो महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाने वाला करमा त्योहार पूरे 7 दिनों तक चलता है.

कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ धूमधाम से मनाया करमा त्योहार

आदिवासीयों के इस त्योहार में जिले के कलेक्टर, एसपी, डीएफओ पूरे परिवार के साथ आदिवासियों के बीच करमा के रंग में रंगे नजर आए.

अच्छी फसल और भाई की लंबी उम्र के लिए मनाया जाता है पर्व
आदिवासी समुदाय करम देव से अच्छे फसल की कामना करते हैं और बहने भाइयों की सलामती के लिए प्रार्थना करती हैं. इस दिन करम पेड़ की डाल को लकार इसकी पूजा अर्चना की जाती है.

पढ़ें - जब मांदर की थाप पर नाचने लगे भूपेश सरकार के मंत्री

अधिकारियों के साथ मनाया करमा त्योहार
आदिवासियों के प्रमुख त्योहार करमा को मनाने ग्राम हर्राडिपा में जिले के कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, एसपी शंकरलाल बघेल सहित डीएफओ जाधव श्रीकृष्ण पूरे परिवार के साथ आदिवासियों के बीच पहुंचे. जहां उन्होंने करम डगाल की पूजा अर्चना के साथ करमा त्योहार की कथा भी सुनी, जिले के अधिकारियों के साथ करमा त्योहार मनाकर ग्रामीण भी खुश नजर आए.

Last Updated : Sep 10, 2019, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details