जशपुर: तुरी लोदाम गांव में पुलिस का धौंस जमा अवैध वसूली करने बाले दबंग के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. परेशान ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी सत्येंद्र सिंह ग्रामीणों को अपनी दबंगई दिखा अवैध रूप से पैसे की उगाही करता है. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
मामला लोदाम चौकी क्षेत्र के तुरी लोदाम गांव का है, जहां के एक दंबग की शिकायत लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे थे. ग्रामीणों के मुताबिक सत्येंद्र सिंह नाम का एक शख्स लंबे समय से तुरी लोदाम और आसपास के गांव में रहने वालों को पुलिस अधिकारियों से अच्छे संबंध होने का धौंस दिखा डराते-धमकाते रहता है. ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे लेते रहता है. ग्रामीणों की मानें तो सत्येंद्र सिंह ने पंचायतों से भी अवैध वसूली कर उनका काम करना मुश्किल कर दिया है. आरोपी लोगों के घरों में घुस अवैध शराब के मामले में फंसाने की धमकी देते रहता है.