छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस का धौंस दिखा ग्रामीणों से अवैध वसूली, एसपी से की गई शिकायत - दबंग के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया

जशपुर के तुरी गांव में एक व्यक्ति की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी दबंगई दिखाकर ग्रामीणों से अवैध वसूली करता है.

villagers
ग्रामीण

By

Published : Oct 17, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 7:06 PM IST

जशपुर: तुरी लोदाम गांव में पुलिस का धौंस जमा अवैध वसूली करने बाले दबंग के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. परेशान ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी सत्येंद्र सिंह ग्रामीणों को अपनी दबंगई दिखा अवैध रूप से पैसे की उगाही करता है. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ग्रामीणों ने की दबंग के खिलाफ शिकायत

मामला लोदाम चौकी क्षेत्र के तुरी लोदाम गांव का है, जहां के एक दंबग की शिकायत लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे थे. ग्रामीणों के मुताबिक सत्येंद्र सिंह नाम का एक शख्स लंबे समय से तुरी लोदाम और आसपास के गांव में रहने वालों को पुलिस अधिकारियों से अच्छे संबंध होने का धौंस दिखा डराते-धमकाते रहता है. ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे लेते रहता है. ग्रामीणों की मानें तो सत्येंद्र सिंह ने पंचायतों से भी अवैध वसूली कर उनका काम करना मुश्किल कर दिया है. आरोपी लोगों के घरों में घुस अवैध शराब के मामले में फंसाने की धमकी देते रहता है.

पढ़ें- जशपुर: स्टेट बैंक से 11 लाख की चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के पुलिस वालों से हैं अच्छे संबंध

सत्येंद्र सिंह की दबंगई से परेशान ग्रामीण एसपी से शिकायत करने पहुंचे थे. ग्रामीण बताते हैं, सत्येंद्र सिंह मूलतः झारखंड का निवासी है और करीब 15 साल पहले यहां आकर बस गया था. आरोपी सत्येंद्र सिंह बीते एक साल से पुलिस अधिकारियों से अच्छे सबंध होने का धौंस दिखा वसूली में जुट है. इधर, ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details