जशपुर:छत्तीसगढ़ सरकार विकास के लाख दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. जशपुर के कई गांव आज भी विकास की बाट जोह रहे हैं. बगीचा विकासखंड के भड़िया गांव में आजादी के बाद से नदी पर पुल नहीं बना है, जिसकी वजह से ग्रामीण जान हथेली पर लेकर उफनती नदी को पार करने को मजबूर हैं, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
दरअसल, जिले के अंतिम छोर पर भड़िया ग्राम पंचायत बसा है, जो बलरामपुर जिले की सीमा से सटा हुआ है. इस गांव के बीच में घघिया नदी बहती है. जहां से सैकड़ों ग्रामीण रोज जान जोखिम में डालकर उफनती नदी को पार करते हैं. सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं भी इस नदी को पार कर प्राथमिक माध्यमिक और हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी की पढ़ाई करने पहुंचते हैं. तेज बहाव में भी नाले को पार करना इन छात्र-छात्राओं की मजबूरी है. बारिश के दिनों में तो हालात और बुरे हो जाते हैं.
बदहाल शिक्षा व्यवस्था: जर्जर भवन में मॉडल स्कूल, शिकायत के बाद मरम्मत के निर्देश
ग्रामीण जान जोखिम में डालने को मजबूर