जशपुर: जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र का यह मामला (Murder in jashpur) है. दुलदुला थाना पुलिस के मुताबिक विपतपुर निवासी मनोहर तिर्की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसका 40 वर्षीय बेटा प्रभु साय 15 अप्रैल को मेहमानी करने के लिए चचेरा भाई मेल प्रकाश के साथ झारखंड के पहाड़कोना गांव गया था. इसके बाद से वह लापता है.
पुलिस के मुताबिक लापता प्रभु साय को खोजने के लिए उसके परिजन पहाड़कोना गए. पूछताछ करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला. लापता प्रभु साय की पतासाजी के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने मेलसाय से पूछताछ करना शुरू किया. ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़कोना से प्रभुसाय बिना किसी को बताए घर से निकल कर चला गया था. हत्या के संदेह में ग्रामीणों ने पहाड़कोना के जंगल में प्रभु साय की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
हत्या की जिम्मेदारी लेने का दबाव बनाया:1 मई को मेलसाय,पहाड़गंज से वापस अपने गांव विपतपुर आया. 2 मई को आरोपी हेरमन, जॉर्ज, जोहन कुजूर, विक्टोर टोप्पो, लेमेक बरवा, होमन तिर्की, जोहन कुजूर, ओबेद सलिम तिर्की मेलसाय के घर पहुंचे. आरोपियों ने उस पर प्रभुसाय की हत्या का आरोप लगाया और जिम्मेदारी लेने का दबाव बनाने लगे.