जशपुर: बगीचा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीण अपने परिवार के साथ मनरेगा में की गई मजदूरी का पैसा निकालने बैंक गया हुआ था. इस दौरान वापस आते वक्त बारिश हुई. वह बारिश से बचने पेड़ के नीचे ठहर गया. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप घायल हो गई. अच्छी बात रही कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.
घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा की है. ग्राम मुडाकोना का रहने वाला ग्रामीण नंदकिशोर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मनरेगा के अंतर्गत किए गए काम के भुगतान के लिए ग्राम रानी गया था. इसी दौरान शाम करीब 5 बजे बारिश हुई. बारिश से बचने के लिए ग्रामीण नंदकिशोर अपने परिवार के साथ सड़क किनारे आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. तभी आकाशीय बिजली गिरी, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. नंदकिशोर की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्चे की जान बाल-बाल बची.