जशपुर: जिले के बगीचा में दो लोगों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. जिसमें गांव के लोग दो बदमाशों को लात घूसों से बुरी तरह पीट रहे हैं. इस पिटाई कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है . बदमाशों का नाम प्रभाकर यादव और देव राज यादव बताया जा रहा है.
VIRAL VIDEO: भीड़ ने दो बदमाशों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा - जशपुरकी खबर
छत्तीसगढ़ के जशपुर में दो लोगों को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में गांववाले दो लोगों की लात, घूसों से पिटाई कर रहे हैं.
दरअसल सोमवार की दोपहर गांव के दो लड़के 5 सौ रुपए लेकर बाइक रिपेयरिंग के लिए जा रहे थे. इसी दौरान नारायणपुर थाना क्षेत्र के दो बदमाशों ने उनके हाथ से रुपए ले कर भागने की कोशिश की. इस बीच ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और लात, घूसों से उनकी धुनाई की.
नहीं मिली कोई शिकायत
दोनों बदमाश हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं. वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है, यह अब तक सामने नहीं आ सकी है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है.