जशपुरः कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच जशपुर में एपीएल और फ्रंटलाइन कोरोना वर्करों का टीकाकरण गुरुवार से बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने भूपेश बघेल सरकार से वैक्सीन की मांग की है. सरकार की ओर से वैक्सीन मिलने के बाद ही एपीएल (APL) और फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू हो पाएगा.
कोविड-19 के बढ़ते केस को देखते हुए 1 मई से 18+ वालों के लोगों को भी वैक्सीन लगनी शुरू हो गई थी. हालांकि वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण में तेजी नहीं आ पाई है. फिलहाल जशपुर में 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के साथ अंत्योदय और बीपीएल (BPL) कार्ड धारियों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं 18 से 44 वर्ष के एपीएल और फ्रंटलाइल कोरोना वर्करों का वैक्सीनेशन अभी बंद है.
18+ का रुका वैक्सीनेशन
जिला टीकाकरण अधिकारी आर एस पैकरा ने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के हितग्राहियों में एपीएल एवं फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन रोक दिया गया है, उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन का कोटा खत्म हो जाने की सूचना छत्तीसगढ़ शासन को बता दी गई है. साथ ही सरकार से टीके की मांग की गई है. जिले में अंत्योदय वर्ग के लिए 86 और बीपीएल वर्ग के लिए 400 टीका उपलब्ध है.
कोरबा में बीपीएल और अंत्योदय परिवारों का वैक्सीनेशन कराएंगे दुकान संचालक
10 हजार डोज की मांग