जशपुर: शहर के दरबारी टोली में एक घर के सदस्यों के अचानक अजीबो-गरीब हरकत से आसपास के लोग देर रात तक परेशान होते रहे. घर से सदस्यों की हरकत देख आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस को सूचना मिलने से पहले शहर में नरबलि, तंत्र पूजा जैसी कई अफवाहें rumor of human sacrifice फैल चुकी थी.
आग की तरह फैलती अफवाहों के बीच पुलिस ने केस में हस्ताक्षेप किया और मौके पर पहुंची. जहां एक परिवार के कुछ सदस्य जंजीर में जकड़े तांत्रिक पूजा के नाम पर अजीबो-गरीब हरकत कर रहे थे. पुलिस ने सभी को वहां से उठाकर जिला अस्पताल ले गई. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बिलासपुर रेफर कर दिया गया.
पुलिस हिरासत में बैगा
पुलिस पूजा करा रहे बैगा को भी हिरासत में ले है. हिरासत में लिए गए बैगा से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस पूरी कार्रवाई में पुलिस के साथ आसपास के लोग देर रात तक परेशान होते रहे. पुलिस के मुताबिक दरबारी टोली के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय के सामने बने सरकारी क्वार्टर में शाम से पूजा-पाठ चल रहा था. शुरू में मोहल्लेवालों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब पूजा के दौरान जब घर के सदस्य अजीब हरकते करने लगे तो सबका ध्यान इस ओर गया. जशपुर के एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि शहर के दरबारी टोली में विश्वकर्मा परिवार रहता है. परिवार में सिर्फ महिला सदस्य ही हैं. उन्होंने बताया कि परिवार की एक लड़की की शादी रायगढ़ में हुई है, वह अपने पति के साथ जशपुर दरबारी टोली आई हुई थी. जिसे लेकर विश्वकर्मा परिवार में कुछ घरेलू समस्या होने पर पूजा पाठ का कार्यक्रम रखा गया था. इस पूजा-पाठ में एक दो साल के बच्चे को भी बिठाया गया था.
बच्चे के पिता ने थाना में दी सूचना