जशपुर: खेत में युवक की अज्ञात लाश मिलने से ग्रामीण इलाके में सनसनी फैल गई है. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरा मामला दर्ज कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल घटना पत्थलगांव थाने क्षेत्र की है. थाना प्रभारी ओपी ध्रुव ने बताया कि पत्थलगांव थाने क्षेत्र के ग्राम कटंगजोर में खेत में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है, जिसकी खेत में पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है.
पढे़ं- जशपुर: गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे, प्रशासन को जगाने रोड पर रोपा धान
अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.