छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्थलगांव स्टेट बैंक में महिला से लूट, CCTV कैमरे में वारदात कैद

पत्थलगांव के भारतीय स्टेट बैंक में एक महिला से अज्ञात व्यक्ति ने 12 हजार से अधिक रुपये लूट लिए. वारदात की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

unidentified-person-robbed-money-from-woman-from-pathalgaon-state-bank-in-jashpur
पत्थलगांव स्टेट बैंक में महिला से लूट

By

Published : Feb 25, 2021, 10:35 PM IST

जशपुर: पत्थलगांव स्टेट बैंक में एक महिला से दिनदहाड़े रकम लूटने का मामला सामने आया है. आरोपी ने महिला की मदद करने के बहाने 12 हजार 500 रुपये लूटकर फरार हो गया. वारदात की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पत्थलगांव स्टेट बैंक में महिला से लूट

दुर्ग: चाकू दिखाकर लूट करने वाले 2 नाबालिगों समेत 4 गिरफ्तार

पत्थलगांव थाना प्रभारी केके साहू ने बताया कि कुनकुरी की रहने वाली महिला सुमित्रा एक्का पैसे जमा करने के लिए स्टेट बैंक आई थी. कैश काउंटर में 27 हजार रुपये जमा कर रही थी. इसी बीच मदद करने के बहाने आरोपी रकम ले उड़ा.

CCTV कैमरे में वारदात कैद

अपराधों को नहीं सुलझा पा रही बेमेतरा पुलिस, कई केस पड़े पेंडिंग!

पर्ची देखने के बहाने से लूट

महिला ने बताया मास्क लगाए हुए एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आया. महिला से जमा पर्ची भरने के बहाने पर्ची और पैसे लिए. पर्ची देखने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने महिला को वापस पैसे और पर्ची दिए और वहां से फरार हो गया. महिला ने जब देखा तो उसके होश उड़ गए. उसके पास 27 हजार रुपये में से 12 हजार 500 कम थे.

पत्थलगांव स्टेट बैंक में महिला से लूट
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाशबैंककर्मियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात आरोपी महिला से पैसे लेकर जाता नजर आ रहा है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. क्षेत्र में भी घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details