जशपुर:जिला जेल में विचाराधीन कैदी की मौत का मामला सामने आया है. कैदी की मौत आज सुबह हुई है. जिसके बाद हड़कंप मचा (Prisoner death stirred up Jashpur Jail) हुआ है. मामले में पुलिस एवं तहसीलदार ने शव का पंचनामा कराया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट चुकी है.
यह भी पढ़ें:सामूहिक दुष्कर्म मामले में नाबालिग हिरासत में, 4 साल पहले भी पीड़िता से दुष्कर्म करने वाले दो गिरफ्तार
यूं हुई कैदी की मौत
जशपुर जेल में सोमवार सुबह विचाराधीन कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. जिला जेल जशपुर में विचाराधीन बंदी हरिहर चौहान पिता रूप सिंह चौहान निवासी ग्राम शिवपुरी पत्थलगांव 294,506,452,307 मारपीट और जान से मारने के मामले में जेल आया था.
यह भी पढ़ें:डिलीवरी ब्वॉय को भारी पड़ा खुले में शौच जाना, सारे सामान के साथ चोरों ने पैंट भी की चोरी
खून की कमी की आशंका
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आर.एन.केरकेट्टा ने बताया कि मृतक हरिहर चौहान को सोमवार सुबह 7 से 8 बजे के बीच जिला अस्पताल में लाया गया था. जिसकी जांच की गई तो पता चला की कैदी की मौत हो गई है. चिकित्सक की मानें तो खून की कमी से मौत का संदेह जताया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का पता चल पाएगा. एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि, सुबह सूचना मिली थी कि जेल में एक विचाराधीन बन्दी की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई है.