जशपुर:कुनकुरी विधायक यूडी मिंज छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार जशपुर पहुंचे. जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरन पत्रकारों से चर्चा करते हुए संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि जिले में बाक्साइट उत्खनन की जगह पर्यटन, उद्योग और कृषि का विकास होना चाहिए. प्रदेश सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. आने वाले 2 साल में इसका बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा.
यूडी मिंज ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि संसदीय सचिव बनने के बाद वे कृषि और पर्यटन विभाग से जुड़ने की इच्छा रखते थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है, उसे पूरा करने का वे हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में पर्यटन और कृषि क्षेत्र में विकास की भरपूर संभावना है. इसके लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. पर्यटन उद्योग को बढ़ाने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स रिसॉर्ट्स विकसित किए जा रहे हैं.
सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू
जिले की बदहाल सड़कों को सुधारने की दिशा में किए जा रहे काम के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है. पत्थलगांव से जशपुर के बीच अधर में लटका हुआ निर्माण कार्य भी चालू हो गया है. प्रदेश सरकार ने एडीबी योजना के तहत डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 3 सड़कों के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. खराब सड़कों के मेंटेनेंस का काम भी लगातार किया जा रहा है.
जशपुर में गौतमी हाथियों ने मचाया उत्पात, एक बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
हाथियों की समस्या पर बोले मिंज
जिले में हाथी की समस्या को लेकर यूडी मिंज ने कहा कि वन क्षेत्र के सिमटने से यह समस्या बढ़ रही है. हमें समझना होगा कि वन्य जीवों को भी उनकी आवश्यकता की पूर्ति के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना मानव समाज की जिम्मेदारी है. घने जंगल में अगर चारा और पानी की सुविधा होगी तो वन प्राणियों का रिहायशी इलाकों में हमला कम होगा. इसके लिए सरकार के साथ आम लोगों को भी जागरूक हो कर काम करने की जरुरत है.