छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में 3 चोरी की बाइक के साथ नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार - जशपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया

जशपुर की पत्थलगांव पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन बाइक भी जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

jashpur police arrested bike thief gang
जशपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया

By

Published : May 23, 2021, 9:30 PM IST

जशपुर:जिले की पत्थलगांव पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन बाइक भी जब्त किया है. सभी आरोपी पत्थलगांव के ग्राम गाला के रहने वाले हैं. जिले में चल रहे लॉकडाउन का फायदा उठाकर चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं. गिरोह के सदस्य रात में घरों के बाहर खड़ी बाइकों को पार कर देते थे. जिसके बाद बाइकों को औने-पौने दामों पर बेच दिया करते थे.

जशपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया

धमतरी के कुरुद में शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या, घर की छत पर मिला शव

ग्राहक तलाशते पकड़े गए तीनों आरोपी
पत्थलगांव के थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने कहा कि बीते दिनों पत्थलगांव के रहने वाले प्रार्थिया संजय तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की घर के सामने खड़ी बाइक रात में चोरी हो गई है. मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू की गई. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम गाला के रहने वाले कुछ लड़के चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर 3 चोरों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी है.

टूलकिट केस में BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने रायपुर पुलिस से 7 दिन का मांगा समय

महासमुंद में 5 लाख के हीरे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

बसना पुलिस ने हीरे की तस्करी करने वाले 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाखों रुपयों के हीरे बरामद किए हैं. जब्त हीरे की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बसना में कुछ लोग हीरा बेचने की फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को हिरासत में लिया. आरोपियों के पास से 3 बेशकीमती अलेक्जेंडर हीरा और 3 रत्न हीरा बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों के पास से हीरा से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले. गिरफ्तार चार आरोपियों में से तीन महासमुंद और एक आरोपी ओडिशा का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार जब्त हीरे की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details