जशपुर:पुलिस की लापरवाही से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला ने अपनी मौत से पहले पंडरापाठ चौकी में जाकर अपने सौतेले बेटों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने पुलिस से दोनों बेटों पर कार्रवाई करने की मांग की थी. महिला की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अंजाम यह हुआ कि दोनों सौतेले बेटों ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. घटना बगीचा थाना क्षेत्र के पंडरापाठ चौकी के गांव देवडांड़ की है.
इस घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. SDOP ने पुलिस की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है.
महिला ने पुलिस के पास की थी शिकायत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका पोटी बाई ने अपने पति बुधन उरांव के साथ पंडरापाठ चौकी में जाकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. शिकायत में उसने बताया था कि सौतेले बेटे फूल लाल, कमल और भतीजा रजलाल हमेशा उसे जान से मारने की धमकी देते हैं, जिससे उसे जान का खतरा है. महिला ने ये आशंका जताई थी कि किसी भी दिन तीनों मिलकर उसकी हत्या कर सकते हैं.
शिकायत के बाद 15-20 दिन गुजर गए, लेकिन पुलिस ने महिला के दोनों सौतेले बेटों और भतीजे के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. इसके बाद आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और तीनों ने मिलकर महिला को जान स मार डाला.