छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में लॉकडाउन के दौरान खुले दो दुकानों को प्रशासन ने किया सील - Violation of lockdown rules in Jashpur

जशपुर में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन (Violation of lockdown rules) करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान खुले 2 दुकानों को सील (Shop seal in jashpur ) किया गया है. वहीं बिना अनुमति शादी समारोह आयोजित (Wedding ceremony without permission ) करने वाले परिवार पर 2 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

two-shops-sealed-for-violation-of-lockdown
दो दुकानों को प्रशासन ने किया सील

By

Published : Apr 20, 2021, 4:56 PM IST

जशपुर: कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन (Violation of lockdown rules) हो रहा है. नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन भी सख्त कार्रवाई कर रहा है. जशपुर में बिना अनुमति के शादी समारोह आयोजित करने वाले और दुकान का संचालन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील (Shop seal in jashpur ) किया गया है. वहीं बिना अनुमति शादी समारोह आयोजित करने वालों पर भी जुर्माना लगाया गया है.

शादी समारोह में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघनो

कोरोना से पिता को खोया, खुद बीमार रहे, अब अपने खर्च पर सैनिटाइज कर रहे शहर

बिना अनुमति शादी समारोह

जशपुर में 11 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन कार्रवाई कर रही है. जशपुर विकासखंड के ग्राम कसीरा में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति शादी समारोह का आयोजन (Wedding ceremony without permission ) किया जा रहा था. शादी समारोह में 10 से अधिक लोग इकट्ठा थे. तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने बताया कि बिना अनुमति विवाह और लॉकडाउन के नियमों का पालन न किए जाने के कारण दिलबहाल राम के परिवार पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

कोरबा में इलाज के लिए 4 घंटे अस्पताल के बाहर तड़पता रहा मरीज, कलेक्टर ने कराया भर्ती

दो दुकान सील

जशपुर शहर में दो किराना दुकानों को सील किया गया है. जिसमें किराना दुकान संतोष जैन बस स्टैंड और सन्ना रोड पर स्थित सरिता यादव की दुकान शामिल है. तहसीलदार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान समस्त किराना दुकान बंद रखे जाने हैं. लेकिन दुकान संचालक दुकान खोल कर सामान बेच रहे थे. विक्रेताओं पर महामारी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details