छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में दो दुकानों को प्रशासन ने किया सील - कोरोना

जशपुर जिले में जारी लॉकडाउन के बीच पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शहर के दो दुकानों को सील कर दिया है.

दुकान सील , SHOPS SEALED
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो दुकानों को प्रशासन ने किया सील

By

Published : Apr 27, 2021, 10:22 PM IST

जशपुरः जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर 5 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान जरूरी और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है. लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है. साथ ही दुकान को सील करने की भी कार्रवाई की जा रही है.

अभिषेक इंटरप्राइजेज को किया गया सील

शहर के महाराजा चौक और जुरगुम में दो दुकानों को नायब तहसीलदार ने सील करने की कार्रवाई की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर नायब तहसीलदार व्यास नारायण साहू ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नियम का उल्लंघन कर अभिषेक इंटरप्राइजेज के संचालक दुकान चला रहे थे. जिसको देखते हुए कार्रवाई की गई है. कोरोना महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दी गई है. दुकान संचालन दुकान खोलकर बिल्डिंग मटेरियल का बिक्री कर रहा था. जुरगुम सना रोड में स्थित, ज्योति ट्रेडर्स के संचालक विजय सोनी भी दुकान का आधा शटर खोलकर दुकान का संचालन कर रहे थे. जिसको देखते हुए कार्रवाई की गई है. ज्योति ट्रेडर्स को भी सील किया गया है.

कोरिया में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले तीन दुकानें सील

जिले में 3493 ऐक्टिव केस

जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 430 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिले में अब तक कुल 11,903 लोग कोरना संक्रमित मिल चुके हैं. इसके साथ ही 8333 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में 96 लोगों ने कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अपनी जान गंवाई है. जिले में अब भी 3493 एक्टिव केस मौजूद है, जिनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details