छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : मधुमक्खी के छत्तों से घिरे हैं दो स्कूल, बच्चों को हर पल सताता है डर - मधुमक्खी के छत्ते पत्थलगांव

दो स्कूलों के बीच पीपल के पेड़ पर मधुमक्खी के सैकड़ों छत्ते होने की वजह से पत्थलगांव स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों पर हर वक्त खतरा मंडरा रहा है.

विद्यार्थियों को हर पल रहता है मधुमक्खियों के काटने का डर

By

Published : Aug 23, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 3:31 PM IST

जशपुर: पत्थलगांव में दो स्कूलों के बीच पीपल के पेड़ पर मधुमक्खी के सैकड़ों छत्ते होने की वजह से यहां के सैकड़ों विद्यार्थियों पर हर वक्त खतरा मंडरा रहा है.

दो स्कूलों के बीच पीपल के पेड़ पर हैं मधुमक्खी के सैकड़ों छत्ते

पत्थलगांव के सरस्वती शिशु मंदिर और प्राथमिक शाला के बीच पेड़ पर बने मधुमक्खी के ये छाते स्कूल के लिए परेशानी की वजह बने हुए हैं. कई बार बच्चों को मधुमक्खियों ने काटा है. इससे दोनों स्कूल परिसर के लोग दहशत में हैं. यही वजह है कि छात्र स्कूल आने में भी डरते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा आ रही है. स्कूल मैदान में खेलने के लिए भी बच्चे बार-बार सोचते हैं कि कहीं उन्हें मधुमक्खियां घेरकर काट न लें.

पढ़ें-रायपुर में आज मनेगा सबसे बड़ा दही हांडी उत्सव, रंगारंग कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति

मामले में नगर पंचायत अधिकारी भी मान रहे हैं कि इस वजह से स्कूल परिसर में कोई बड़ी घटना हो सकती है. इसके लिए वन विभाग से संपर्क कर मधुमक्खी के छत्तों को जल्द हटाने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Aug 23, 2019, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details