जशपुर: बगीचा थाना क्षेत्र के रोनी घाट में एक कार अनियंत्रित होकर 100 फिट गहरे खाई में जा गिरी. घटना में 2 लोगों को गंभीर चोटें आईं है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बगीचा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि बगीचा रायकेरा के रहने वाले संदीप गोप अपने पिता शिवचरण गोप के साथ निजी काम से ग्राम रौनी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे खाई में जा गिरी. राहगीर ने घायलों की मदद की. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने भी गहरी खाई में रस्सियों के सहारे उतरकर घायलों का रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया.