छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर के बलाछापर और झरगांव में दो युवकों ने की सुसाइड - ऋतिक ने की आत्महत्या

जशपुर के बलाछापर और झरगांव में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस दोनों वारदातों की जांच कर रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

two-people-committed-suicide-in-balachapar-and-jhargaon-of-jashpur
बलाछापर और झरगांव में दो युवकों ने की सुसाइड

By

Published : Feb 28, 2021, 8:52 PM IST

जशपुर: सिटी कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों में 2 लोगों ने आत्महत्या कर ली. पहली घटना झरगांव की है. जहां युवक ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि दूसरी घटना बलाछापर गांव की है. जंगल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस दोनों वारदातों की जांच कर रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

बलाछापर और झरगांव में दो युवकों ने की सुसाइड

महिला ने कीटनाशक पीकर दे दी जान, पिता ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप

मानसिक तनाव से था ग्रसित
जशपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि झरगांव में ऋतिक ने आत्महत्या की है. परिजनों के मुताबिक ऋतिक कुछ समय से मानसिक तनाव में था. घर में लोगो से बातचीत कम करता था. उन्होंने बताया कि पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.

आत्महत्या मामले की पुलिस कर रही जांच

भारत में हर 7 मिनट में एक व्यक्ति करता है आत्महत्या

25 फरवरी से था लापता
लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि बालाछापर गांव सूचना मिली थी. एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ है. सूचना पर सिटी कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची. जांच में मृतक की पहचान रनपुर निवासी हेमंत तिर्की के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि हेमंत तिर्की 25 फरवरी को काम करने जशपुर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन बाद में घर नहीं लौटा. परिजनों ने तलाश इसलिए नहीं की, क्योंकि युवक युवक अक्सर जशपुर में 1-2 दिन के लिए रुक जाता था.

दो अलग-अलग जगह आत्महत्या

दोनों मामले में जांच जारी
कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्ट कराया. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस दोनों केस की जांच कर रही है. फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details