छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आवास योजना अधिकारी बनकर करते थे ठगी, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा - पत्थलगांव थाना क्षेत्र

प्रधानमंत्री आवास योजना का अधिकारी बनकर 2 बदमाश लोगों को ठगा करते थे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

Two fraudsters arrested
2 बदमाश

By

Published : Dec 1, 2019, 12:48 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 3:26 PM IST

जशपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. 2 युवक योजना अधिकारी बनकर लोगों के खाते से रुपए ट्रांसफर कर फरार हो जाते थे, दोनों ही बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

फर्जीवाड़े का मामला

पत्थलगांव थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से संतोष पटेल और जितेंद्र दर्शन प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी बनकर गांव में घूम रहे थे, इस दौरान ठग पंगसूंआ गांव पहु्ंचे और खुद को योजना अधिकारी बताते हुए आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट की जांच करने की बात करने लगे, जिसके बाद ग्रामाणों को दोनों पर शक होने लगा और उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामप्रधान और सचिव को दी, सचिव ने जनपद सीईओ से इन अधिकारियों की जानकारी ली, जहां पता चला की ऐसे किसी भी अधिकारियों को विभाग ने नहीं भेजा है.

पढ़ें :धान खरीदी केंद्र में अचानक पहुंचे सीएम, अफसरों को दिए निर्देश

जिसके बाद ग्रामीणों ने इन दोनों ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों के पास से फर्जी आईडी और फिंगरप्रिंट मशीन बरामद किया है. पूछताछ करने पर दोनों ही बदमाशों ने अब तक 2 लोगों के खाते से रुपए ट्रांसफर करने की बात कही है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Dec 1, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details