जशपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. 2 युवक योजना अधिकारी बनकर लोगों के खाते से रुपए ट्रांसफर कर फरार हो जाते थे, दोनों ही बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
पत्थलगांव थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से संतोष पटेल और जितेंद्र दर्शन प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी बनकर गांव में घूम रहे थे, इस दौरान ठग पंगसूंआ गांव पहु्ंचे और खुद को योजना अधिकारी बताते हुए आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट की जांच करने की बात करने लगे, जिसके बाद ग्रामाणों को दोनों पर शक होने लगा और उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामप्रधान और सचिव को दी, सचिव ने जनपद सीईओ से इन अधिकारियों की जानकारी ली, जहां पता चला की ऐसे किसी भी अधिकारियों को विभाग ने नहीं भेजा है.