जशपुर: सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी के पिकअप वाहन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान ड्राइवर की तरफ से कोई दस्तावेज नहीं दिया गया. जिस पर पुलिस ने जांच की और मामला चोरी का निकला. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
शंका के आधार पर पुलिस ने रोककर की जांच
पूरे केस की जानकारी जशपुर सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने की. उन्होंने बताया दो व्यक्ति पिकअप वाहन को तेज गति से चलाते हुए जशपुर की ओर आ रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस की टीम को मिली. पुलिस ने गिरांग मोड़ के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की. तब जाकर वाहन की चोरी का खुलासा हुआ.
पुलिस जांच के दौरान वाहन का कागजात नहीं दे पाए आरोपी
पुलिस के जवानों ने इस वाहन को जांच के लिए रोका. ड्राइवर से पुलिस अधिकारियों ने वाहन से संबंधित दस्तावेजों की मांग की. इस पर वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. जिसके बाद पुलिस टीम ने संदिग्धों के साथ वाहन को कोतवाली लेकर पहुंचे. यहां जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.