छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर के स्कूल में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार - Jashpur theft case

जशपुर में चोरी का मामला सामने आया है. जहां दो चोरों ने स्कूल में चोरी की घटना का अंजाम दिया है. स्कूल प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Two accused arrested theft in school
स्कूल में चोरी के मामले में दो चोर गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2021, 8:27 PM IST

जशपुरः सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोर शहर के जैन स्कूल भवन में घुस कर बिजली की वायरिंग को उखाड़ ले गए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों को पकड़ा है.

गिरफ्त में चोरी के आरोपी
मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के कॉलेज रोड का है. सिटी कोतवाली के प्रभारी ओम प्रकाश ध्रुव ने बताया कि शहर के कॉलेज रोड में बाकी नदी के पास नया स्कूल भवन बन रहा है, जहां 15 मई को स्कूल भवन के पिछले दरवाजे का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने स्कूल में चोरी की थी, और बिजली की नई वायरिंग को उखाड़ ले गए थे.

जांजगीर-चांपा के बंटी-बबली ने चोरी के सामान से सजाया पूरा घर

मुखबिर से मिली सूचना

स्कूल प्रबंधन की ओर से मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में कई गई थी. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की दो आरोपी उदय कुमार और संतोष भगत चोरी का माल बेचने के फिराक में है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी की बात को कबूल किया है.

शातिर चोरों को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक हीरालाल बाघव, ईश्वर प्रसाद वारले, प्रधान आरक्षक, विनोद गुप्ता, मनोज सिंह, सहित अन्य पुलिस के जवानों ने अहम भूमिका निभाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details