जशपुर: बीते 25 नवम्बर को शहर के एक ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर जेवरातों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किए गए औजारों के साथ गैस कटर और कुछ जेवरात जब्त किए हैं.
बीते 25 नवंबर को शहर के बालाजी कॉम्प्लेक्स में स्थित तिरुपति ज्वेलर्स की दीवार में सेंध मार कर अज्ञात चोरों ने जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था. मामले का खुलासा करते हुए जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि पुलिस लगातार चोरों की पतासाजी कर रही थी, इस बीच पता चला कि पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित राजमहल इलाके के कुछ लोग झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित सिमडेगा जिले के कोंडरा इलाके में आकर मजदूर और राजमिस्त्री का काम करते हैं. साथ ही इस तरह की वारदातो को भी अंजाम देते हैं.
2 आरोपी फरार