जशपुर: अनुसूचित जनजाति और पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मनोरा विकासखंड के सोनक्यारी गांव में जनजातीय समुदाय के सैकड़ों लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान जनजातीय समाज के जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. समुदाय के लोगों के साथ हो रही वारदातों में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
'नये सिरे से हो जांच'
जशपुर में हुए दुष्कर्म, हत्या और नवजात शिशु की चोरी के मामले की नए सिरे से निष्पक्ष जांच की मांग और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया है. जिसमें जिले भर से सैकड़ों की संख्या आदिवासी जनजाति समाज के लोग शामिल हुए. प्रदर्शन में पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने कहा कि सोनक्यारी चौकी क्षेत्र में हुए पहाड़ी कोरवा युवती से दुष्कर्म और हत्या का मामला एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है.