जशपुर: झारखंड का पूर्व नक्सली निर्मल एक्का, हथियारबंद युवकों को लामबंद कर, ठेकेदारों और व्यापारियों से वसूली के लिए दहशत पैदा कर दबाव बनाने की बड़ी साजिश रच रहा था. जशपुर पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर शहर के नजदीकी गांव नीमगांव के डोंगाटोली में दबिश देकर गैंग में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि छापे से कुछ देर पहले ही निर्मल एक्का अपने दो साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में जशपुर और झारखंड पुलिस जुटी हुई है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चार देशी पिस्टल, 15 नग कारतूस, धारदार हथियार और देशी पिस्टल बनाने का साजो सामान जब्त किया है.
बड़ी डकैती की बना रहे थे योजना
एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि यह गिरोह एक बड़ी बस डकैती की योजना बना रहे थे. इन आरोपियों ने बीते दो तीन साल के दौरान ग्राम पोरतेंगा में एक यात्री बस में आगजनी, खरसोता में जेसीबी चालक पर फायरिंग और बीते साल दिसंबर माह में बिच्छीटोली में दो जेसीबी और एक बाइक को जलाने की घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों के पास से मिले एके 47 के कारतूस के मामले में भी पूछताछ चल रही है.