जशपुर: जिले के बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बासेन में मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी मस्टर रोल भरकर लाखों की मजदूरी का भुगतान किया गया है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत आला अधिकारियों से करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है.
ग्राम पंचायत बासेन के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बगीचा एसडीएम और जनपद सीईओ से मिलकर सरपंच पति, सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत की है. जिसमें फर्जी मस्टर रोल की कॉपी भी दी है. इस मस्टर रोल में ग्राम पंचायत के निशक्त, नाबालिग बच्चों और शासकीय कर्मचारियों के नाम पर फर्जी मस्टर रोल भरकर मजदूरी की राशि निकाले जाने की बात सामने आई है. बगीचा जनपद के सीईओ विनोद सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है, जिसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:'पूंजीपतियों का साथ दे रही केंद्र सरकार, विशेष सत्र बुलाकर काला कृषि कानून वापस लें'
सरपंच का पति निलंबित आरक्षक
ग्रामीणों का आरोप है की सरपंच पति जो कि एक निलंबित पुलिस आरक्षक है. उसने ग्राम पंचायत के कामों में जमकर मनमानी की है. उस पर गांव में मनरेगा के कामों में रोक लगाने का भी आरोप है. ग्रामीणों का कहना है कि जिन्होंने भी उसे चुनाव में समर्थन नहीं दिया. उनके काम भी नहीं होने दिए जा रहे हैं.