छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रख्यात पारंपरिक जतरा मेला 25 जनवरी से - jashpur news update

जशपुर में पारंपरिक जतरा मेले का आयोजन 25 जनवरी से 10 फरवरी तक होगा. इसके लिए नीलामी प्रकिया नगर पालिका की ओर से पूरी कर ली गई. इस साल मनोज प्रधान ने 18 लाख 99 हजार में मेले का ठेका लिया है.

Jatra fair will be organized
पारंपरिक जतरा मेला 25 जनवरी से

By

Published : Jan 18, 2020, 5:49 PM IST

जशपुर: हर साल की तरह इस साल भी पारंपरिक जतरा मेले का आयोजन होगा. इसकी नीलामी प्रकिया नगर पालिका की ओर से पूरी कर ली गई है. इस साल की नीलामी 18 लाख 99 हजार रुपए में हुआ.

पारंपरिक जतरा मेला 25 जनवरी से

जशपुर क्षेत्र में बसंत के मौसम में लगने वाले इस मेले की नीलामी प्रकिया सभापति विक्रांत सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर की ओर से की गई. नीलामी में 6 ठेकेदारों ने हिस्सा लिया था. वहीं बीते साल 17 लाख 26 हजार में मेले की नीलामी हुई थी, जबकि इस साल मनोज प्रधान ने सर्वाधिक बोली लगाकर 18 लाख 99 हजार में मेले का ठेका लिया.

पढ़े: प्रवीण सोमानी मामले में ताम्रध्वज साहू ने कहा : 'पुलिस को मिले नए सुराग'

बता दें कि जतरा मेला 25 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. मेले का आयोजन गौशाला परिसर में होगा. जबकि ठेका प्रक्रिया के बाद सक्षम ठेकेदार ने डेढ़ लाख रुपए का शुल्क जमा किया है. वहीं बोली की बाकि राशि नियमानुसार जमा कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details