छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: शहीद जवानों के परिवार के लिए मसीहा बने टीआई विशाल कुजूर - विशाल कुजूर ने बांटा राशन

जशपुर के कुनकुरी थाने में पदस्थ टीआई विशाल कुजूर ने शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद का बीड़ा उठाया है. हर महीने वह इन परिवारों के घर पहुंचकर उन्हें राशन देकर उनकी मदद करते हैं. लॉकडाउन के दौरान भी जब उन्हें जानकारी हुई कि शहीदों के परिवार तकलीफ में हैं, तो उन्होंने घर-घर जाकर उनके लिए राशन पहुंचाया.

शहीद परिवारों के लिए मसीहा बने टीआई

By

Published : May 22, 2020, 8:17 PM IST

Updated : May 22, 2020, 9:02 PM IST

जशपुर : जिले के कुनकुरी थाने में पदस्थ टीआई विशाल कुजूर कोरोना संकट के समय में मानवीय संवेदना की मिसाल पेश कर रहे हैं. कोरोना महामारी के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में विशाल कुजूर ने शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद का बीड़ा उठाया है. हर महीने वह इन परिवारों के घर पहुंचकर उन्हें राशन देकर उनकी मदद करते हैं. लॉकडाउन के पहले भी कई बार विशाल शहीदों के परिवारों के बीच उनका हालचाल पूछने जाया करते थे और उनकी हरसंभव मदद करते थे.

शहीद परिवारों के लिए मसीहा बने टीआई
घर-घर पहुंचाया राशन

दअरसल विशाल कुजूर ने बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में चार सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं. वहीं नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान उन्होंने अपनी आंखों के सामने कई जवानों की शहादत देखी है, जिनकी तकलीफों से वह भली-भांति वाकिफ थे. लॉकडाउन के दौरान शहर से दूर रह रहे शहीद परिवारों को राशन और अन्य परेशानियों की जानकारी होने पर ये उन परिवारों के बीच पहुंचकर उनकी सहायता कर रहे हैं.

शहीद परिवारों के लिए मसीहा बने टीआई

शहीद जवानों के परिवार वालों की नम हुई आंखें

जिले के कुनकुरी थाना इलाके में 6 शहीद परिवार हैं. सभी शहीद परिवारों को विशाल कुजूर उनको राशन समेत कई जरूरत की सामान दे रहे हैं. इन्होंने एक महीने पहले भी इन परिवारों के बीच राशन पहुंचाया था. वहीं जब लॉकडाउन बढ़ने के बाद ये शहीद जवानों के परिवार के बीच पहुंचे, तो परिवार के लोगों की आंखें नम हो गई. शहीदों को परिवारजनों ने कहा कि भले ही उनके भाई या बेटे शहीद हो गए हैं, लेकिन उनके जाने के बाद उन्हें उनकी मदद के लिए कई बेटे खड़े हो गए हैं.

शहीद जवानों के परिवारवालों को पहुंचाया राशन

पढ़ें- तीन पुलिसकर्मी 'रोल माॅडल ऑफ छत्तीसगढ़ पुलिस' से किए गए पुरस्कृत

लॉकडाउन की वजह से हो रही थी दिक्कत

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से हर चीज बंद रहा. आने-जाने के साधन भी नहीं मिल रहे थे. जिसकी वजह से कुनकुरी में रह रहे इन शहीद परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं इनकी तकलीफ को दूर करने के लिए टीआई विशाल कुजूर पहुंचे, जो इन परिवारों के किसी मसीहा से कम नहीं हैं. ये दृश्य पुलिस के मानवीय गुणों को सामने लाने वाला है.

Last Updated : May 22, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details