जशपुर:बांकी टोली में स्थित निजी इंग्लिश मिडियम स्कूल को शहर का पहला तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्था घोषित किया गया है. राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत जिले के सभी शासकीय और निजी शैक्षणिक संस्थाओं को तंबाकू मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत स्कूल के आसपास तंबाकू की खरीद बिक्री बंद कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. केआर खुसरो ने बताया कि इंग्लिश मिडियम स्कूल के प्रबंधन ने सरकार के निर्धारित मापदंड को पूरा किया है. स्कूल के आसपास किसी प्रकार का तंबाकू संबंधी उत्पाद की बिक्री नहीं हो रही है. स्कूल ने अपने कैंपस में तंबाकू के प्रयोग को प्रतिबंधित करने के लिए नोडल शिक्षक और एक छात्र को मॉनिटर के रूप में अधिकृत भी किया है.
पढ़ें-सड़क सुरक्षा माह: महिलाओं ने निकाली यातायात जागरुकता रैली
प्रिंसिपल काट सकती है चालान
संस्था को तंबाकू मुक्त संस्था घोषित किया गया है. अब प्रिंसिपल अनीता गुप्ता संस्था के अंदर तंबाकू और इसके संबंधित उत्पाद का उपयोग करने वालों के खिलाफ चालान काट सकेंगी. उन्होनें इस उपलब्धि को छात्र-छात्रा, शिक्षक सहित सभी कार्यरत कर्मचारियों की कोशिशों का नतीजा बताया.