छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : गुटखा, पान मसाला की बिक्री पर रोक, कलेक्टर ने दिए आदेश - Jashpur news

जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने अगले आदेश तक गुटखा, पान मसाला, गुड़ाखू, तम्बाकू की बिक्री पर रोक लगाई है.

Tobacco banned in Jashpur
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर

By

Published : May 8, 2020, 7:55 PM IST

Updated : May 8, 2020, 8:15 PM IST

जशपुर : नोवल कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा और नियंत्रण के उद्देश्य से कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. कलेक्टर निलेश ने जिले के सीमा क्षेत्र में आगामी आदेश तक गुटखा, पान मसाला, गुड़ाखू, तम्बाकू की बिक्री पर रोक लगाई है.

उन्होंने कहा कि अधिकतर लोगों द्वारा गुटखा, पान मसाला, गुड़ाखू, तम्बाकू पान का सेवन कर जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों पर थूक दिया जाता है. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है.

पढ़ें : CM ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए की 28 ट्रेनों की मांग

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर पाबंदी लगाई गई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसा करने वाले से पुलिस ने रोड साफ कराई थी.

Last Updated : May 8, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details