छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में 75 मीटर झंडा के साथ देशभक्ति का संदेश - Tiranga yatra in jashpur

जशपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह यात्रा निकाली गई और लोगों को घर घर में झंडा फहराने का संदेश दिया गया.

Tiranga yatra in jashpur
जशपुर में तिरंगा यात्रा

By

Published : Aug 8, 2022, 9:52 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:11 AM IST

जशपुर: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और अमृत महोत्सव के अवसर पर हर नागरिक के मन में राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को और बढ़ाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने हर घर झंडा अभियान को सफल बनाने के लिए बस स्टैंड से स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय तक 75 मीटर झंडे के साथ 3 किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाली.

जशपुर में तिरंगा यात्रा

यह तिरंगा यात्रा जशपुर शहर के बस स्टैंड से निकलकर महाराजा चौक बीएस मार्केट जिला अस्पताल सिटी कोतवाली जिला जेल होते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पुलिस, छात्र-छात्राएं, विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे.

इस अवसर पर विधायक विनय भगत ने कहा कि ''हर घर झण्डा अभियान को सफल बनाने के लिए गांव, कस्बों, शहरों के साथ हर घर में सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहरा कर अपनी सहभागिता निभाएं. प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण सुन्दर जशपुर में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी ने अपनी-अपनी सहभागिता निभाया है. देश भक्ति की झलक और जज्बा लिए सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाया.''

यह भी पढ़ें:संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के स्टूडेंट्स ने जेईई मैन्स परीक्षा में लहराया परचम

जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि ''आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे प्रदेश में हर घर झंडा अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 11 से 17 अगस्त तक सभी आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों और ग्राम पंचायतों में भी अपने-अपने घरों में झडा नियम का पालन करते हुए झंडा फहराएं. भारत छोड़ो आन्दोलन 8 अगस्त 1942 को शुरू हुआ था. स्वतंत्रता को लेकर शुरू हुए इस दिवस को हर घर तिरंगा अभियान के रूप में देखा जा रहा है. अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें. देश को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए सभी एकजुट होकर काम करें. तिरंगा शान से फहराएं, पूरे सम्मान के साथ फहराएं, हमर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं.''

संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक कुनकुरी यू डी मिंज ने भी हर घर झंडा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि ''हर गांव, हर शहर, हर घर में सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता और राष्ट्रीयता की भावना दिखाएं.'' उन्होंने आम नागरिकों को अपनी सहभागिता निभाने का आग्रह किया.

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details