जशपुर: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और अमृत महोत्सव के अवसर पर हर नागरिक के मन में राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को और बढ़ाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने हर घर झंडा अभियान को सफल बनाने के लिए बस स्टैंड से स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय तक 75 मीटर झंडे के साथ 3 किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाली.
यह तिरंगा यात्रा जशपुर शहर के बस स्टैंड से निकलकर महाराजा चौक बीएस मार्केट जिला अस्पताल सिटी कोतवाली जिला जेल होते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पुलिस, छात्र-छात्राएं, विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे.
इस अवसर पर विधायक विनय भगत ने कहा कि ''हर घर झण्डा अभियान को सफल बनाने के लिए गांव, कस्बों, शहरों के साथ हर घर में सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहरा कर अपनी सहभागिता निभाएं. प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण सुन्दर जशपुर में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी ने अपनी-अपनी सहभागिता निभाया है. देश भक्ति की झलक और जज्बा लिए सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाया.''