जशपुर: जिले के पत्थलगांव जनपद में रुपए डबल करने के नाम पर ग्रामीणों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों से लाखों रुपए की ठगी करने के बाद चिटफंड कंपनी के लोग रफू चक्कर हो गए. ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला जशपुर जिले का है, जहां गुरुकृपा इंफ्रा रियाल्टी इंडिया लिमिटेड कंपनी ने ग्रामीणों को रुपए डबल करने का झांसा दिया और तकरीबन 9 लाख 45 हजार रुपएकी ठगी की. इतना ही नहीं कार्यालय बंद कर फरार हो गये. ठगी के शिकार लोगों ने मामले की शिकायत पत्थलगांव थाने में की है.
2011 से शुरू किया था ऑफिस
बता दें साल 2011 से 2014-15 तक पत्थलगांव में गुरुकृपा इंफ्रा रियाल्टी इंडिया लिमिटेड के नाम से रायपुर के गुरप्रीत सिंह ने ऑफिस डाला था और इलाके के लोगों से संपर्क कर उनके पैसे 5 साल में डबल कराने का झांसा दिया. सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए जमा कराने तक कुछ सालों तक कंपनी कार्यरत रही, फिर अचानक कंपनी ने लोगों से पैसे लेना बंद कर दिया और अपना कार्यालय भी बंद कर दिया.
कर्मचारियों से संपर्क करने पर नहीं मिला कोई रिस्पांस
ग्रामीणों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से संपर्क किया. संपर्क करने पर उन्हें बताया गया कि कंपनी बंद हो गई है. इससे कंपनी में अपना पैसा निवेश करने वालों को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत पत्थलगांव थाने में की. गांव वालों को उम्मीद है कि पुलिस के माध्यम से उनके पैसे उन्हें वापस मिल सकेंगे.
पत्थलगांव पुलिस ने कंपनी के संचालक गुरप्रीत सिंह के खिलाफ धारा 420 और छत्तीसगढ़ निपेक्षक संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले भी कई चिटफंड कंपनियां संचालित थीं और ग्रामीणों से लाखों रुपयों की ठगी हो चुकी है. पुलिस ने पूर्व में भी कई कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन आजतक किसी भी चिटफण्ड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है.