जशपुर:जिला प्रशासन की ओर से तीन दिवसीय ओपन शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसका रविवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था. इस दौरान कलेक्टर ने शतरंज संघ के गठन की बात कही है.
होगा शतरंज संघ का गठन: कलेक्टर
जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि जशपुर में शतंरज के खेल को बढ़ावा देने के लिए जिला शतरंज संघ का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य जिले में शतरंज के खेल को बढ़ावा देना है.