जशपुर: नक्सलियों के नाम पर व्यापारियों को धमकाने और लेवी की वसूली करने वाले तीन आरोपियों को कुनकुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों से दो मोटरसाइकिल, दो देसी कट्टा, तीन मोबाइल और 10 हजार नकद रुपए जब्त किए हैं.
नक्सली के नाम पर धमकाने और लेवी वसूली करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार बता दें कि पिछले दो माह से कुनकुरी क्षेत्र के व्यापारियों को लगातार नक्सलियों के नाम से फोन आ रहे थे. फोन करने वाले खुद को नक्सली बताकर ईंट भट्ठा, जेसीबी और पत्थर खदान के मालिकों से पैसे की मांग करते थे और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते थे. आरोपी तौहीद खान, परवेज और मोहम्मद जन्नत मिलकर फोन पर धमकी देते थे और 50 हजार लेवी की मांग भी करते थे. नक्सलमुक्त जशपुर जिले में संजय टाइगर नाम के मिले इस धमकी से व्यवसायियों में हड़कंप मचा था.
लगातार मिल रही धमकियों पर पुलिस का एक्शन
एसपी शंकरलाल बघेल ने बताया कि कुनकुरी के ईंट भठ्ठा व्यापारी घनश्याम अग्रवाल के भट्ठे में बाइक सवार अज्ञात दो युवक स्वयं को नक्सली संजय टाइगर बताते हुए रुपयों की मांग की. रुपए न दिए जाने पर काम बंद करने की धमकी भी दी. इसी दौरान कमतरा रोड स्थित महापात्रा पेट्रोल पंप के कर्मचारी रंजीत चौहान से भी दो अज्ञात आरोपियों ने हथियार की नोक पर मोबाइल लूट लिया. पीड़ित रंजीत ने घटना की शिकायत कुनकुरी थाना में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.
कॉल डिटेल खंगालने पर पता चला
संजय टाइगर के नाम से आ रहे इन धमकी भरे फोन की सूचना पर एसपी एसएल बघेल ने पुलिस टीम को कॉल डिटेल खंगालने का निर्देश दिया. इस निर्देश पर जांच में जुटी कुनकुरी पुलिस की टीम ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी रंजीत चौहान से लूटे मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगालने में जुट गई. इससे पुलिस को पता चला कि खरवाटोली निवासी तौहीद खान इन अपराधों में शामिल है. पुलिस ने तौहीद की पूरी जानकारी ली तो पता चला कि तौहीद पर पहले भी अपराध दर्ज हैं. इससे पुलिस का शक और गहरा गया.
गिरफ्तार कर जेल भेजा
पुलिस ने तौहीद को हिरासत में लेकर पूछताछ की, उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. आरोपी तौहीद ने पुलिस को बताया कि वह खरवाटोली निवासी जन्नत एवं झारखंड के लातेहार निवासी परवेज के साथ मिलकर इन तीनों घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.