जशपुर: जिले की कोतबा पुलिस ने बाइक लूट के मामले (bike robbery case) में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पीड़ित युवक से बीच सड़क पर मारपीट करने के बाद बाइक लूट कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पेट्रोल नहीं होने का बनाया बहाना
दरअसल घटना जिले के कोतवाली चौकी क्षेत्र की है. घटना के संबंध में चौकी प्रभारी सीपी त्रिपाठी (CP Tripathi) ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 8 से 9 बजे के आसपास की है. उन्होंने बताया कि फरसाटोली गांव का रहने वाला युवक गोविंद पैकरा अपनी बाइक से कोतबा मेडिकल दुकान से दवाई लेकर अपने घर वापस जा रहा था. उसी दौरान तीन आरोपियों ने अपनी बोलेरो को गोलियागढ़ रोड़ पर हनुमान मंदिर के पास बीच सड़क में खड़े कर युवक गोविंद पैकरा को रोककर उससे डीजल तेल नहीं होने का बहाना बनाकर मदद मांगने लगे. जिस पर युवक ने घर जाने में देर होने की बात कही. इस बात से नाराज होकर आरोपी विनय चौहान ओर उसके दो अन्य साथियों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की. जिससे युवक ने भाग कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद आरोपी पीड़ित युवक की लूटी हुई बाइक लेकर फरार हो गए.