छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चोरी का आरोपी गिरफ्तार, ट्रैफिक पुलिस के जवान की चुराई थी बाइक - jashpur news udpate

यातायात पुलिस के जवान की बाइक चोरी होने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया गया है.

thief arrested
चोर गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 7:22 PM IST

जशपुर: यातायात पुलिस के जवान के घर से उसकी बाइक चोरी हो गई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है, साथ ही चोरी की गई बाइक भी जब्त कर ली गई है.

चोरी का आरोपी गिरफ्तार

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि शहर के बिजली टोली में रहने वाले यातायात पुलिस के जवान दीपक कुमार प्रधान ने 5 मार्च की सुबह करीब 9 बजे ड्यूटी जाने के लिए बाइक को निकाला. बाइक में पेट्रोल कम होने की वजह से उसने उसे घर के सामने खड़ा कर दिया और स्कूटी से ड्यूटी चला गया. रात तकरीबन साढ़े 9 बजे वापस आने पर बाइक गायब मिली. आसपास पता करने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली, तो दीपक ने इसकी सूचना कोतवाली थाने में देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई थी.

दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार

इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की गई बाइक को पुरना नगर निवासी आरोपी गोपाल राम विश्वकर्मा को चलाते हुए देखा गया है. सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में एसआई हीरालाल बाघव ने टीम के साथ आरोपी के घर में दबिश दी, जहां चोरी की बाइक बरामद कर ली गई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी गोपाल राम विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Apr 7, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details