जशपुर: कुनकुरी के सुरभि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लंबे समय से काम कर रहे 2 नौकरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ये नौकर चोरी इतनी होशियारी से करते थे कि दुकान के गोदाम में लगा सीसीटीवी भी वारदात को कैद नहीं कर पाया. सामान गायब होने पर मालिक ने इसकी जानकारी थाने में दी.
जशपुर: धोखेबाज नौकरों ने मालिक को चकमा देकर बेच डाला दुकान का कीमती सामान - जशपुर
इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लंबे समय से काम कर रहे 2 नौकरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई विशाल कुजूर ने जांच शुरू की, जिसमें नौकरों से सख्त पूछताछ की तो चोरी का खुलासा हुआ.
चोरी-छिपे बाहर बेच देते थे सामान
मामला कुनकुरी के सुरभि इलेक्ट्रॉनिक्स का है. जहां काम कर रहे दो नौकर मालिक के दुकान से हटते ही तार के बंडल, बल्ब समेत कई सामग्री चोरी-छिपे बाहर बेच रहे थे. इसके बाद दुकानदार मनोज हेडा को नौकरों पर शक हुआ और स्टॉक मिलाने पर एक कूलर, तार के कई बंडल, एलईडी बल्ब कम मिले. इसके बाद दुकानदार ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
धोखेबाज नौकर पहुंचे हवालात
मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई विशाल कुजूर ने जांच शुरू की, जिसमें नौकरों से सख्त पूछताछ की तो चोरी का खुलासा हुआ. विवेचक मोहन बंजारे की टीम ने महज 3 घंटे में चोरी की सामग्री बरामद कर ली और धोखेबाज नौकरों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.