जशपुर : शहर के तिरुपति ज्वेलर्स में चोरों ने सेंधमारी कर दुकान में रखे लाखों के कीमती जेवरात को ले उड़े. बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने में 3 या उससे अधिक चोर शामिल रहे होंगे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
जशपुर : तिरुपति ज्वेलर्स में लाखों की चोरी, सेंध लगाकर ले उड़े माल
तिरुपति ज्वेलर्स में चोरों ने लाखों की चोरी की है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.
दरअसल, घटना शहर के टेलीफोन एक्सचेंज के सामने की है, जहां चोरों ने ज्वेलर्स में सेंधमारी कर कीमती जेवरात ले भागे. दुकान संचालक शिवनारायण सोनी ने बताया कि सोमवार की रात वो रोजाना की तरह रात को दुकान बंद कर के गए थे. मंगलवार की रात जब उन्हें किसी ग्राहक को अर्जेट सामान देना था, तो उन्होंने दुकान खोला तो दुकान से कीमती जेवरात चोरों ने पार कर दिया था.
संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. निरीक्षण के बाद पुलिस ने बताया कि चोरों ने दुकान और बालाजी मंदिर के बीच स्थित संकरी गली का इस्तेमाल कर सेंधमारी कर अंदर घुसे और जेवरात लेकर फरार हो गए. इस घटना में कितने की चोरी हुई. इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. पुलिस जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.