जशपुरःशहर के मध्य महाराजा चौक स्थित लक्ष्मी गुड़ी मंदिर में चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे पैसे चुरा लिए. चोरों ने मंदिर की मूर्तियों को भी चुराने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. मंदिर के पुजारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
मंदिर के दानपेटी से चोरों ने चुराए पैसे
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि लक्ष्मी गुड़ी मंदिर के पुजारी ने थाने में इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि चोर मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर लक्ष्मी माता के पूजा घर में घुसे थे.चोरों ने मूर्तियों को समेटने का भी प्रयास किया लेकिन वो असफल रहें.