जशपुर:ग्राम बघिमा के आदर्श अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक स्कूल जिले के पहला शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल है. लेकिन स्कूल के शिक्षक और यहां के विद्यार्थी स्कूल तक पहुंचने के लिए सड़क के लिए तरस रहें हैं. स्कूल के रास्ते को वहां रहने वालों ने खुदवा दिया है. जिसके कारण ऐसे हालात बने है. रास्ता बंद हो जाने से स्कूल भवन में ताला लटकने की नौबत आ गई है. विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने इस समस्या का जल्द निराकरण करने की बात कही है.
जशपुर विकासखंड के ग्राम बघिमा के शासकीय स्कूल आने-जाने वाले रास्ते पर निजी भूमि स्वामी ने जेसीबी से गढ्ढा खुदवा दिया है. इस मामले को लेकर स्कूल के शिक्षकों ने कलेक्टर महादेव कावरे से मुलाकात कर कर ज्ञानप भी सौंपा है. स्कूल में पदस्थ शिक्षकों ने बताया कि बस्ती के मुख्यमार्ग से स्कूल की ओर आने-वाले मार्ग पर एक स्थानीय ग्रामीण ने जेसीबी चला कर गड्ढा खोद दिया है. इससे स्कूल पहुंचने का रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया है. इस स्कूल के सामने में आंगनबाड़ी और पूर्व माध्मिक शाला भी संचालित है.
पढ़ें-ऑनलाइन करियर गाइडेंस वर्कशॉप में शामिल हुए 789 छात्र, कलेक्टर से साझा की जिज्ञासा