छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कमिश्नर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण

कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अधूरे काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

The commissioner inspected the English medium school
निरीक्षण

By

Published : Dec 28, 2020, 8:05 PM IST

जशपुर: सरगुजा संभाग के कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने जशपुर दौरे पर रहीं. किंडो ने आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया. स्कूल के प्रयोगशाला, स्टाफ रूम, शौचालय, सहित विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया. कमिश्नर ने व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने अधूरे काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

कमिश्नर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण

कमिश्नर ने बच्चों को इंगलिश में पढ़ाने के निर्देश दिए. बच्चों की सुविधा को देखते हुए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई. जो कमियां थी उसे पूरा करने के निर्देश दिए गए. शौचालय निर्माण को भी शीघ्र पूरा करने के लिए कहा गया. किंडो ने कहा कि बच्चों से अंग्रेजी में ही प्रश्न पूछें. अधिक से अधिक सवाल-जवाब के लिए अंग्रेजी का ही प्रयोग करें. ताकि वे अंग्रेजी विषय में पारंगत हो सकें. कमिश्नर ने बच्चों के लिए आउटडोर-इंडोर खेल विधि की भी जानकारी ली. ताकि बच्चों का बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास हो सके. उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों की भी जानकारी ली.

कमिश्नर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण

पढ़ें :जशपुर: सरना धर्म कोड की मांग के विरोध में बैठक

लगभग पदों पर हो चुकी है भर्ती
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि सेटअप के अनुसार अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर शिक्षक, लाईब्रेरियन, खेल टीचर के लिए लगभग 36 पदों पर भर्ती किया गया. इनमें से 35 पद भर लिए गए हैं. एक पद भरने की प्रक्रिया जारी है. इसी प्रकार अन्य स्टाप के लिए भी 10 पद में से 8 पद भर लिया गया है. 2 पदों की शीघ्र भर्ती कर ली जाएगी.

कमिश्नर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details