छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशे की गोली खिलाकर शिक्षक ने छात्रा से किया दुष्कर्म - jashpur crime news

जशपुर में अधेड़ उम्र के शिक्षक ने 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया है. मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी शिक्षक फरार है.

Teacher molested a girl after being drugged at jashpur
शिक्षक ने किया शर्मसार

By

Published : Feb 28, 2020, 7:45 PM IST

जशपुर: जिले में शिक्षा के मंदिर को एक शिक्षक ने शर्मसार कर दिया. शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को स्कूल में अपनी हवस का शिकार बनाया. इस घटना के गुरु शिष्या के संबंध को शर्मसार कर दिया. जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक ने स्कूल परिसर में ही नशे की गोलियां खिलाकर छात्रा को लगातार दुष्कर्म का शिकार बनाया. साथ ही छात्रा के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करा दिया. फिलहाल पुलिस ने शिक्षक राशिद खान और एक सहयोगी जनपद सदस्य सुखलाल निराला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शिक्षक के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.लेकिन मामले के खुलासा होने के बाद से आरोपी शिक्षक फरार है.

शिक्षक ने किया शर्मसार

कार्रवाई में जुटी पुलिस

मामले में आरोपी शिक्षक राशिद खान के साथ ही जनप्रतिनिधि, डॉक्टर समेत आरोपी का साथ देने वाले अन्य शामिल लोगों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. आरोपी शिक्षक का साथ देने वाले जनपद सदस्य सुखलाल निराला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच के साथ ही अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.

मामला दबाने की कोशिश

जब पीड़ित छात्रा गर्भवती हो गई तो निजी नर्सिंग होम में उसका गर्भपात भी कराया गया. जिसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को लगी. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन आरोपियों की ओर से पीड़िता की आवाज दबाने के लिए परिजनों को 1 लाख रूपए दिए गए. जिसे परिजनों ने थाने में जमा करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details