छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी शिक्षक से लाखों की ठगी, बैंक खाते से उड़ाए 4 लाख रुपए - जशपुर में ठगी

फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम बनगांव के रहने वाले शिक्षक कौशल कुमार यादव के साथ 4 लाख 14 हजार 470 रुपये ठगी हुई है. शिक्षक ने इसकी शिकायत पुलिस में की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही.

online fraudsters in jashpur
पीड़ित शिक्षक

By

Published : Feb 18, 2020, 11:39 AM IST

जशपुर: फरसाबहार थाना क्षेत्र के बनगांव में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक से ठगी करने का मामला सामने आया है. शातिर ठगों ने मोबाइल पर शिक्षक को फोन कर उसके खाते से 4 लाख से ज्यादा रुपयों पर हाथ साफ किया है. शिक्षक की शिकायत पर फरसाबहार पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सरकारी शिक्षक से लाखों की ठगी

फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम बनगांव के रहने वाले शिक्षक कौशल कुमार यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खाते से 4 लाख 14 हजार 470 रुपये ठगी हुई है. उन्होंने बताया कि उनके घर में की-पैड मोबाइल था जिसमें खाते का लिंक जुड़ा हुआ था. कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और उनसे कहा गया कि कीपैड मोबाइल से सिम निकाल कर किसी स्मार्ट फोन में डालें वरना उनका बैंक खाता ब्लॉक हो जाएगा.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

घबराहट में शिक्षक ने उस सिमकार्ड को स्मार्ट फोन में डाला. इसके बाद दोबारा उसी मोबाइल नम्बर से काल आया और मोबाइल पर गुगल सत्यापित कोड बताकर मोबाइल से मैसेज करने बोला गया, जैसे ही शिक्षक ने मोबाइल पर मैसेज किया कुछ ही घंटों के अंदर सारे पैसे किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गए.

पुलिस मे मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details