जशपुर: फरसाबहार थाना क्षेत्र के बनगांव में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक से ठगी करने का मामला सामने आया है. शातिर ठगों ने मोबाइल पर शिक्षक को फोन कर उसके खाते से 4 लाख से ज्यादा रुपयों पर हाथ साफ किया है. शिक्षक की शिकायत पर फरसाबहार पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम बनगांव के रहने वाले शिक्षक कौशल कुमार यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खाते से 4 लाख 14 हजार 470 रुपये ठगी हुई है. उन्होंने बताया कि उनके घर में की-पैड मोबाइल था जिसमें खाते का लिंक जुड़ा हुआ था. कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और उनसे कहा गया कि कीपैड मोबाइल से सिम निकाल कर किसी स्मार्ट फोन में डालें वरना उनका बैंक खाता ब्लॉक हो जाएगा.