जशपुर: जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर विभिन्न ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मिशन 'मोर घर, सुरक्षित घर' अभियान के तहत घर-घर जाकर स्वच्छाग्रही महिलाएं लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
टीकाकरण के लिए किया जा रहा जागरूक
जिले में स्वच्छाग्रही महिलाएं कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं. टीका को लेकर फैली अनेकों भ्रांतियों को दूर कर समझाइश दी जा रही है. साथ ही घरों के बाहर 'मोर घर, सुरक्षित घर' मार्किंग भी किया जा रहा है. स्वच्छाग्रही महिलाएं लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी कर रही हैं.
गरियाबंद में कोरोना टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
सभी का मिल रहा सहयोग
स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार राजेश जैन ने बताया कि स्वच्छाग्रही महिलाएं यह विशेष अभियान चला रही हैं. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, वार्ड पंच, सचिव, सरपंच के विशेष सहयोग से लोगों को टीकाकरण, कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.
बता दें कि प्रदेश के कई गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम की स्थिति है. लोग डर की वजह से कोरोना का टीका लगवाने में हिचक रहे हैं. ऐसे में प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है, जिससे वे समय पर टीका लगवा लें. कोरोना वैक्सीन से किसी तरह का खतरा नहीं है.