जशपुर:कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में स्कूल-कॉलेज सभी बंद हैं. ऐसे में बच्चों को कोरोना से बचाने और घरों में ही सुरक्षित शिक्षा देने के लिए जशपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमजेडयू सिद्दकी ने नवाचार किया. अब पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के छात्र-छात्राओं को केबल टीवी के जरिए पढ़ाया जाएगा.
शहरी इलाके के बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने के लिए अब पाठ्यक्रम का प्रसारण टीवी पर किया जाएगा. शिक्षा विभाग और शिक्षकों ने जो स्टूडियो बनाया है, उसमें अलग-अलग पाठ्यक्रम को रिकार्ड किया जाता है. फिर केबल टीवी पर इसका प्रसारण किया जाता है. इस योजना से शहर के करीब 2 हजार बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है.
लॉकडाउन में पढ़ाई से दूर हो चुके बच्चों को जोड़ने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. एमजेडयू सिद्दकी ने बताया कि केबल ऑपरेटर की मदद से हर दिन तय समय पर टीवी पर क्लास की रिकार्डिंग प्ले की जाएगी. इसमें विषयों में एक्सपर्ट टीचर के क्लास की रिकार्डिंग कराई जा रही है. अबतक 6 विषयों की रिकार्डिंग हुई है. सिद्दकी ने बताया कि शिक्षक हर दिन चार क्लास की रिकार्डिंग करेंगे. विषयों की पुस्तक के आधार पर पाठ एक से प्रसारण किया जायेगा. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का तरीक भी बताया जाएगा.