छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: प्रशासन की पहल से प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी कर रहे हैं छात्र

प्रशासन की पहले से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिल रही है.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में मदद करते शिक्षक

By

Published : Apr 27, 2019, 2:42 PM IST

जशपुर: प्रशासन की पहले से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिल रही है. करीब डेढ़ महीने से जिले के कलेक्टर की पहल से विशेषज्ञ युवाओं को टिप्स दे रहे हैं, साथ ही प्रतियोगियों के लिए 10 दिन का इंसेंटिव क्रैश-कोर्स भी जारी है.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराते शिक्षक

5 मई को होने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए युवा यहां जुट रहे हैं और उन्हें अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. जिला ग्रंथालय में इन युवाओं को मुख्य नगरपालिका अधिकारी की प्रतियोगी परीक्षा की विशेष तैयारी निशुल्क कराई जा रही है. सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक विषय-विशेषज्ञों द्वारा इन्हें परीक्षा में सफल होने का गुर बताया जाने के साथ ही पूरे कोर्स का रिविजन और लगातार टेस्ट लिए जा रहे हैं.

यहां आने वाले स्टूडेंट्स खुश
बीते डेढ़ माह से परीक्षा की तैयारी कर रहे 27 युवा अपनी सफलता को लेकर आत्मविश्वास से लबरेज हैं. यहां आने वाले स्टूडेंट्स का कहना है किए यहां उन्हें अच्छा माहौल मिल रहा है. साथ ही सब्जेक्ट्स स्पेशल टीचर होने की वजह से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है. खास बात ये है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संचालित इस संस्थान के 11 छात्र-छात्राओं ने पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है.

तैयारी के लिए आने वाले बच्चे खुश
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे युवा के बीच ग्रुप डिस्कशन, एक-दूसरे के प्रश्नों और शंकाओं का समाधान भी कर रहे हैं. संस्थान के प्रमुख ने कहा कि प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आने वाले हर बच्चे का यहां स्वागत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details